Editor’s Pick

Suryakumar yadav out on golden duck twice fans troll brutally sanju samson cricket team ind vs aus। IND vs AUS: टीम इंडिया के ऊपर बोझ बना ये खिलाड़ी, फैंस ने उठाई संजू सैमसन को मौका देने की मांग

Image Source : GETTY
Ind vs aus

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। लेकिन टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी सूर्यकुमार यादव वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर फैंस ने सूर्यकुमार को वनडे टीम से बाहर कर उनकी जगह संजू सैमसन को मौका देने की बात कही है। 

सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप 

सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैचों में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार ने पिछली 10 पारियों में 0, 0, 14, 31, 4, 6, 34, 4, 8,  और 9 रनों की पारियां खेली है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन पर अपना गुस्सा निकाला है और उनकी जगह संजू सैमसन को मौका देने की बात कही है। 

फैंस ने कही ये बात 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को होना चाहिए। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सूर्यकुमार यादव को सिर्फ टी20 खेलना चाहिए। वहीं, वनडे में उनकी जगह संजू को शामिल करना चाहिए। 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

संजू सैमसन आखिरी बार भारत के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे। जहां फील्डिंग करते समय उनके पैर में चोट लग गई थी, इसी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं। वहीं,  उन्होंने 17 टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए 301 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछले 8 वनडे मैचों में 54, 6, 43, 15, 86, 30, 2, 36 रन बनाए हैं। 

टीम इंडिया ने जल्दी गंवाए विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने 13 रन, सूर्यकुमार यादव ने जीरो रन, केएल राहुल ने 9 रन, हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस समय टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। 

Latest Cricket News




Source link

Related Articles

Back to top button