Team India Missed Chance To Be Number 1 In All Formats Icc Rankings Ind Vs Ban Asia Cup 2023

0
2

Team India ICC Rankings: भारत को एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे बांग्लादेश ने 6 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस हार के साथ एक अहम मौका दिया. भारत के पास सभी फॉर्मेट्स की आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका था. टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर थी. लेकिन अब तीसरे पर खिसक गई है. वह टेस्ट और टी20 की रैंकिंग में टॉप पर है.

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी. लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर खिसक गई है. जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है. भारत के पास वनडे में 4558 पॉइंट्स हैं और 114 रेटिंग है. जबकि पाकिस्तान के सात 3102 पॉइंट्स हैं और 115 रेटिंग है. इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसके पास 3113 पॉइंट्स होने के साथ 118 रेटिंग है.

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट और टी20 में टॉप पर है. उसके सभी फॉर्मेट्स में नंबर 1 बनने का मौका था, जो कि उसने गंवा दिया. भारत के पास टी20 में 15589 पॉइंट्स हैं और 262 रेटिंग है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. इंग्लैंड के पास 10422 पॉइंट्स हैं और 261 रेटिंग है. पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. पाक के पास 12719 पॉइंट्स हैं. उसके पास 254 रेटिंग है.

गौरतलब है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. उसका रविवार को श्रीलंका से मुकाबला होगा. टीम इंडिया को सुपर फोर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा, जो कि उसकी चिंता बढ़ाने वाला है. इस मुकाबले में बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप हुई. कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए. तिलक वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 19 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन 5 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव महज 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें : Axar Patel Injury: फाइनल से पहले भारत को झटका, चोट की वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here