Teja Sajja Prasanth Varma Cinematic Universe Movie Hanuman Teaser Out Fans Are Eexcited – Hanuman Teaser: ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज, कमाल के वीएफएक्स ने जीता फैंस का दिल

हनुमान टीजर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक-स्क्रीन राइटर प्रशांत वर्मा एक बार फिर ‘हनुमान’ के रूप में एक शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो काफी जबरदस्त है। फिल्म के वीएफएक्स कमाल के हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर टीजर की तारीफ कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘हनुमान’ का टीजर जारी होते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रभास की ‘आदिपुरुष’ की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, यूजर्स ‘हनुमान’ की तुलना ‘आदिपुरुष’ से कर रहे हैं।
CAT Trailer: सलमान खान ने रणदीप हुड्डा को आगामी सीरीज ‘कैट’ के लिए दी बधाई, सोशल मीडिया पर साझा किया ट्रेलर
‘हनुमान’ का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टीजर की शुरुआत में मंत्रोच्चारण सुनाई देते हैं। राम के नाम की गूंज होती है और स्क्रीन पर भगवान हनुमान की एक विशाल मूर्ति नजर आती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘अथांग महासागर के गर्भ में तीनों लोक में, सबसे बलशाली महावीर हनुमान का रक्तरदन सहस्त्र वर्षों से प्रतीक्षा में है’। इसके बाद हाथ में गदा थामे एक्टर तेजा सज्जा की एंट्री धांसू अंदाज में होती है। टीजर में बर्फ से बनी शिवलिंग दिखाई गई है, जिसमें भगवान हनुमान की झलक है। बैकग्राउंड से भगवान राम के नाम की पुकार सुनाई देती है।
Manushi Chhillar: कौन हैं बिजनेसमैन निखिल कामथ? जिन पर अपना दिल हार बैठीं मानुषी छिल्लर!
बता दें कि मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया तौर पर देखा जा सकता है। फिल्म का टीजर हिंदी में भी जारी किया गया है। टीजर जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ पर चर्चा छिड़ गई है। यूजर्स ‘हनुमान’ के टीजर को ‘आदिपुरुष’ से अच्छे नंबर देते नजर आ रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।
#Hanuman Budget – 12Cr 🔥#Adipurush Budget – 600 cr 😂
.#PrashanthVarma #Prabhas #HanuManTeaser #OmRaut pic.twitter.com/JCOmBcmwCT
— raJ🥀✨ (@iamrjstark) November 21, 2022
Next Big Thing In INDIA CINEMA 🔥#HanuMan #HanuManTeaser pic.twitter.com/GDYngcNOZs
— Psychedelic (@DhoolpetDoolraj) November 21, 2022
बता दें कि फिल्म ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार अहम रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा राज दीपल शेट्टी, विनय राय, सत्या जैसे सितारें भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। इसको निरंजन रेड्डी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इस फिल्म के टीजर ने धूम मचा दी है। फैंस को अब इसके ट्रेलर का इंतजार है।