That why ASI fired at Odisha Health Minister Nab Das the wife of attacker Gopal Das told the reason ASI ने क्यों चलाई थी स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गोली?

क्या ASI ने इसलिए चलाई थी स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गोली?
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर उनके ही सुरक्षाकर्मी ASI गोपाल दास ने फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में घायल मंत्री दास की हालात गंभीर बताई जा रही है। उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री नविन पटनायक भी पहुंचे।
ASI का चल रहा था ईलाज
वहीं अभी तक ASI के मंत्री को गोली मारने की कोई वजह नहीं आई थी, लेकिन इसी बीच हमलावर ASI गोपाल दास की पत्नी जयन्ती दास ने मीडिया को बताया कि उसके पति का पिछले 7-8 साल से मानसिक असन्तुलन की वजह से इलाज चल रहा था। जयन्ती दास ने बताया कि उसे अपनी भतीजी से हमले की जानकारी मिली, जिसने टीवी देखी थी। जयन्ती दास ने ये भी बताया कि उसके पति कई महीनों ने छुट्टी मांग आहे थे, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी।
सीएम पटनायक ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी
वहीं इस मामले में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।”
किसी पुलिसवाले ने ASI को नहीं रोका
इस बीच मंत्री पर हमले के चश्मदीद का भी बयान सामने आया है। चश्मदीद ने बताया कि हमलावर ने सीने से सटाकर गोली चलाई है। उसने बताया कि सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले ने ही गोली मारी है। चश्मदीद के मुताबिक हमलावर गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए भागा है, लेकिन हमलावर को किसी पुलिसवाले ने नहीं रोका।
ये भी पढ़ें-
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को मारी गोली, ASI ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से की फायरिंग
पुलिस से भागते वक्त गो-तस्कर की गाड़ी टैम्पो से टकराई, मौत के बाद हुआ हंगामा
Latest India News