The Archies Release December 7 SRK Daughter Suhana Khan Agastya Nanda Khushi

0
2

The Archies Release Date: फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archies) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इस फिल्म से कई स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन स्टारकिड्स ने मिलकर आज फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

द आर्चीज में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा खुशी कपूर, वेदांग रैना, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और अदिति डॉट लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म अमेरिकन कॉमिक पर बेस्ड है. इस फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट खास अंदाज में द आर्चीज की टीम ने की है.

इस दिन होगी रिलीज

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.  मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लाइव बिलबोर्ड के साथ पूरी कास्ट ने अनाउंसमेंट की है. साथ ही इसका काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है. सुहाना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. सुहाना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- द आर्चीज 7 दिसंबर को आने के लिए तैयार हैं.

शेयर की वीडियो में सुहाना ग्रे क्रॉप टॉप और डेनिम में नजर आ रही हैं. वहीं खुशी ने ग्रे स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहना है. अगस्त्य के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जैकेट और डेनिम पहनी. वेदांग ग्रे आउटफिट में नजर आए तो वहीं मिहिर और युवराज ने व्हाइट कैजुअल लुक कैरी किया. ब्लैक और रेड आउटफिट में अदिति बहुत ही प्यारी लग रही हैं. वीडियो में पूरी कास्ट तालिया बजाती. जंप करती, एक-दूसरे को हग करती हुई और पोज देते हुए नजर आ रही है.

द आर्चीज की बात करें तो ये फिल्म 1960 के सेट पर बनी है. जिसमें कुछ दोस्तों के बीच दोस्ती, प्यार, ब्रेकअप और बदले के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म प्रमोशन भी जल्द शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Don 3 में रणवीर सिंह की कास्टिंग के बाद करणवीर बोहरा ने रोल के लिए दीपिका पादुकोण को किया मैसेज, मिला ये रिस्पॉन्स

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here