Editor’s Pick

​The threat of two young brothers in the list of billionaires of the world, once started the job of call center with 8000 rupees a month| दुनिया के अरबपतियों की सूची में दो युवा भाइयों की धमक, कभी 800

[ad_1]

Photo:FILE नितिन कामत और निखिल कामत

हौसलें अगर बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। कुछ नया कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है। ऐसी ही कहानी है कि शेयर ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत और निखिल कामत की। कभी 8000 रुपये महीने से काॅल सेंटर की नौकरी शुरू करने वाले नितिन कामत ने अपने बड़े भाई निखिल कामत के साथ 2010 में जेरोधा की शुरुआत की थी। उसके बाद दोनों भाईयों ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। फोर्ब्स की ओर से दुनिया के अमीर अरबपतियों की 2023 की लिस्ट में दोनों भाइयों को जगह दी गई है। इस लिस्ट में दोनों भाई सबसे कम उम्र के युवा अरबपति बनकर उभरे हैं।

इतनी आंकी गई दोनों भाइयों की संपत्ति

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, नितिन कामत की संपत्ति 2.7 अरब डॉलर बताई गयी है। वहीं, उनके बड़े भाई की निखिल कामत की संपत्ति 1.1 अरब डॉलर बताई गई है। आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में नितिन कामत ने खुद बताया कि उन्हें पढ़ने में मन नहीं लगता था। वो स्कूल में औसत से नीचे के छात्र थे। 17 साल की उम्र में किस्मत से उनका सामना ट्रेडिंग और मार्केट से हो गया।  नितिन कामत के पर्सनल ब्लॉग के अनुसार जेरोधा ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स के लिए बेस्ट टूल्स और सर्विसेज तैयार करने पर खास ध्यान देती है।

 16 नए भारतीय अरबपतियों ने कब्जा जमाया

इस बार दुनिया के अरबपतियों की सूची में 16 नए भारतीय अरबपतियों ने कब्जा जमाया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।  आपको बता दें कि इनमें से दो महिलाओं के लिए ये उपलब्धि विरासत में मिली है। जिनमें रेखा झुनझुनवाला ने अपने पति राकेश झुनझुनवाला की जगह ली। इसके बाद रोहिका साइरस मिस्त्री, दिवंगत अरबपति पलोनजी मिस्त्री की बहू हैं

Latest Business News



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button