These Celebrities Converted Their Religion For Marriage From Ayesha Takia To Amrita Singh – Bollywood: इन सितारों ने शादी के लिए बदला धर्म, कोई प्यार के खातिर झुका तो किसी ने माता-पिता के लिए लिया फैसला

[ad_1]
प्यार किसी परिभाषा से नहीं बंधा है और न ही किसी शब्द या वाक्य में पिरोया जा सकता है। वो तो अथाह है…तभी तो कहते कि जब प्यार होता है तो इंसान को बस अपने साथी के सिवाय कुछ दिखाई नहीं देता। ऊंच-नीच और धर्म-जाति, प्यार ये सारे बंधन तोड़ देता है। बॉलीवुड में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने प्यार और शादी के खातिर हर दीवार को तोड़ दिया, यहां तक कि कुछ ने अपने धर्म भी बदल लिया। जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों को बारे में…
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने जमाने के चार्मिंग हीरो रहे हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा का ही-मैन कहा जाता है। कम ही लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र ने भी अपना धर्म परिवर्तन किया था। दरअसल धर्मेंद्र बॉलीवुड में आने से पहले से शादीशुदा थे लेकिन उनका दिल हेमामालिनी पर आ गया। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर अभिनेता से अलग तो हो गईं लेकिन उन्होंने तलाक देने से मना कर दिया। ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने मुस्लिम धर्म अपनाया और शादी की।
शर्मिला टैगोर
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। उनका दिल क्रिकेटर मंसूर अली खान पर आ गया। शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम शर्मिला से बेगम आयशा सुल्ताना कर लिया। हालांकि आज भी वह शर्मिला टैगोर के नाम से ही मशहूर हैं।
अमृता सिंह
अभिनेत्री अमृता सिंह भी पटौदी खानदान की ही बहू बनीं। उन्होंने मंसूर अली खान के बेटे अभिनेता सैफ अली खान से शादी की। अमृता सिंह सिख परिवार से आती हैं लेकिन कहा जाता है कि सैफ के परिवार ने उन्हें बतौर सिख अपनाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अमृता सिंह ने इस्लाम धर्म अपना लिया था लेकिन 13 सालों के बाद उनकी शादी टूट गई।
दिव्या भारती
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रहीं दिव्या भारती का दिल शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर आ गया था। उस समय वह महज 19 साल की थीं। साजिद से शादी के लिए दिव्या भारती ने अपना धर्म बदल लिया था। हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में अभिनेत्री की मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link