Salman Khan Tiger 3 Teaser: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर पिछले लंबे समय से बज बना हुआ है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है.
खबरें हैं कि फिल्म का प्रमोशन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की थी. फिल्म इस साल दीवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है.
जल्द रिलीज होगा टाइगर 3 का टीजर
वहीं अब फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स अब जल्द ही फिल्म का टीजर जारी करने वाले हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ का टीजर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, इस खबर पर मेकर्स की तरफ से कोई आधारिक तौर पर पुष्टी नहीं हुई है.
विक्की की फिल्म के साथ रिलीज होगा टाइगर 3 का टीजर!
वहीं खबरें तो यह भी हैं कि शायद विक्की की फिल्म के साथ सलमान खान की फिल्म का टीजर रिलीज ना हो. ऐसा इसलिए क्योंकि दर्शकों का पूरा फोकस ‘टाइगर 3’ के टीजर पर केंद्रीत हो जाएगा.
इन मायनों में टाइगर 3 है सलमान खान के लिए बेहद खास
बता दें कि यह फिल्म सलमान खान के लिए कई मायनों में खास है. ‘टाइगर 2’ के आने के बाद पूरे 6 साल बाद इसका तीसरा पार्ट आ रहा है. ऐसे में फैंस जोया और टाइगर की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. ऐसे में इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.