To Be Bride Parineeti Chopra Spotted At Airport Raghav Chadha Fiance Customised Cap Caught Everyone Attention

0
3

Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. कपल 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज से शादी रचाने वाले हैं.

ऐसे में शादी से जुड़ी हर रोज नई-नई डिटेल्स सामने आ रही हैं. वहीं शादी की तैयारियों के बीच राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया परिणीति को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

परिणीति चोपड़ा ने पहनी ‘R’ अक्षर की कैप
एक्ट्रेस जैसे ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनका कस्टमाइज्ड कैप कैमरे में कैद हो गई. इस कैप पर उनके होने वाले पति राघव के नाम का पहला अक्षर ‘आर’ लिखा हुआ था. ऐसे में उनकी इस कस्टमाइज्ड कैप ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. फैंस को उनका यह कूल लुक खूब पसंद आ रहा है.


पैपराजी पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा
बता दें कि बीते दिन एकट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया था. वीडियो में परिणीति पैपराजी पर जमकर भड़कती हुईं नजर आईं. दरअसल, हुआ यूं कि जैसे ही वह कार से उतरती, पैपराजी उनके सामने कैमरा ले आते हैं. पैपराजी की इस हरकत पर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो जाती हैं और कहती हैं कि ‘मैंने आपको नहीं बुलाया यार.’  

इसके बाद भी पैपराजी नहीं मानते हैं. इसपर परिणीति उनके सामने हाथ जोड़कर कहती हैं, “मैंने आपको आने के लिए नहीं कहा था. आप बस कीजिए प्लीज. मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रही हूं.” सोशल मीडिया  कई यूजर्स परिणीति चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए.

इस शाही अंदजा से एंट्री लेंगे राघव चड्ढा 
वहीं दुल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हाथी, घोड़े, या बग्गी से नहीं आएंगे. वह एक शाही बोट से परिणीति चोपड़ा को लेकर जाएंगे. सहरा बंधने के बाद वह बोट से ही होटल ताज पहुंचेंगे. वहीं बारात के इस शाही एंट्री की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. 

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पीएम मोदी को सेलेब्स ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, कंगना रनौत से कमल हासन तक ने लिखा पोस्ट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here