Editor’s Pick

Tragic accident in Delhi’s Naraina, 3 people died due to fall in factory lift, 1 in critical condition दिल्ली के नारायणा में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से 3 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Image Source : INDIA TV
रोते हुए मृतक के परिजन

दिल्ली के नारायणा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक फैक्ट्री की लिफ्ट गिरने से तीन लोगों की मौत गई गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान इंद्रपुरी निवासी कुलवंत सिंह (30), दीपक कुमार (26) और सुलेमान नगर निवासी सन्नी (33) के तौर पर की गयी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हम मामले में फैक्ट्री के मालिक और हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर सकते हैं।

पुलिस को शाम के वक्त मिली सूचना

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय और बीएलके कपूर अस्पतालों से शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि नारायणा औद्योगिक क्षेत्र -प्रथम स्थित एक फैक्ट्री की लिफ्ट गिर जाने से घायल हुए कुछ लोगों को लाया गया है। 

तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था

पुलिस ने बताया कि कुलवंत, दीपक और सन्नी को मृत अवस्था में ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि गोल मार्केट निवासी सूरज (24) घटना में घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button