Editor’s Pick
Tripura:विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी हलचल, Cm की मौजूदगी में Bjp में शामिल हुए त्रिपुरा के पूर्व Tmc प्रमुख – Former Tripura Tmc Chief Subal Bhowmik And Cpim Leader From The State Moboshar Ali Join Bjp

Subal Bhowmik join BJP
– फोटो : ANI
विस्तार
त्रिपुरा के पूर्व टीएमसी प्रमुख सुबल भौमिक और राज्य के माकपा नेता मोबोशर अली मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री साहा ने कहा, आगामी चुनाव के मद्देनजर इन दोनों नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा नेतृत्व के कारण जनता का भरपूर समर्थन और हम पर विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा में एक बार फिर निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी।
Source link