Tuesday Box Office Report Ajay Devgn Drishyam 2 Ayushmann Khurrana An Action Hero And Bhediya Collection – Box Office Report: थम रही ‘एन एक्शन हीरो’ की रफ्तार, ‘दृश्यम’ 2 के आगे ‘भेड़िया’ भी हुई पस्त

आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो को बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 और भेड़िया से टक्कर मिल रही थी। लेकिन आयुष्मान खुराना की इस फिल्म की रफ्तार एकदम धीमी हो गई है। पांचवें ही दिन से फिल्म की रफ्तार थमती सी नजर आ रही है। वहीं दृश्यम 2 का कलेक्शन शानदार है और भेड़िया धीमी चाल से चल रही है। तो चलिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा है।
तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बावजूद दृश्यम 2 टिकट खिड़की पर दर्शकों को आकर्षित करने के मामले में कम पड़ती नजर नहीं आ रही है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने शानदार ओपनिंग लेते हुए यह संकेत दे दिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है और ऐसा होता नजर भी आ रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 19वें दिन 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 192.57 करोड़ रुपये हो गया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से अब सिर्फ चंद कदम दूर है।
इसे भी पढ़ें- Drishyam 2 Box Office Day 19: ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन में आई मामूली गिरावट, जानिए 19वें दिन की कमाई
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ ने डरावनी कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में धीमी हो गई। हालांकि इसने वीकेंड पर अच्छी कमाई की। भेड़िया ने वरुण को एक वेयरवोल्फ की भूमिका में दिखाया है। भेड़िया के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 13वें दिन यानि मंगलवार को भेड़िया ने 1.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
एन एक्शन हीरो
अनिरुद्ध अय्यर की निर्देशित एन एक्शन हीरो की रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म शानदार साबित होगी और करोड़ों कमाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका। फिल्म को पहले दिन से ही बेहद कम ऑडियंस मिली है नतीजतन ‘एन एक्शन हीरो’ की कमाई भी बेहद निराशाजनक रही है। फिल्म को रिलीज हुई पांच दिन हो चुके हैं और ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पांचवें दिन एन एक्शन हीरो ने 40 लाख रुपये तक की कमाई कर ली है।