Editor’s Pick
Two Councilors Including Former State Vice President Of Congress Joined Aap – Delhi: Mcd चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष समेत दो पार्षद आप में हुए शामिल

कांग्रेस नेताओं ने आप की ग्रहण की सदस्यता
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एमसीडी चुनाव खत्म होते ही आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को एक और झटका दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ-साथ पार्टी के दो पार्षदों ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।
जानकारी के अनुसार, मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रजपुरी पार्षद नाजिया खातून ने अली मेंहदी के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के कुल नौ पार्षदों ने जीत हासिल की थी, इन नौ पार्षद में से दो पार्षदों के आप में शामिल होने के बाद कांग्रेस के अब सात पार्षद ही रह गए हैं।