Editor’s Pick

Umran Malik Replaces Injured Mohammad Shami in IND vs BAN ODI Series New Team India Squad Announced | टीम इंडिया के नए स्क्वॉड का ऐलान, मोहम्मद शमी की जगह यह स्टार पेसर शामिल

[ad_1]

Image Source : GETTY IMAGES
टीम इंडिया के साथ उमरान मलिक, IND vs ENG T20 Series 2022

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से तकरीबन 24 घंटे पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी कंधे में चोट के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। जिसके बाद टीम इंडिया का वनडे सीरीज के लिए नया स्क्वॉड भी बोर्ड ने अपनी रिलीज में शेयर किया है। आपको बता दें इस सीरीज के लिए टीम के पास पहले से मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन और दीपक चाहर के रूप में तेज गेंदबाज शामिल भी थे।

बीसीसीआई ने शमी की इंजरी को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है जिसमें उसने उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। इससे पहले उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था। दो मैचों में गेंदबाजी करने का उन्हें मौका मिला और कुल 3 विकेट भी उन्होंने झटके। अपने डेब्यू मैच में उमरान ने अपनी गति और विकेट लेने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया था। अब देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ उमरान अपनी गति से क्या कमाल करते हैं।

टीम इंडिया का नया स्क्वॉड

मोहम्मद शमी की इंजरी के बाद बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का नया यानी अपडेटेड स्क्वॉड भी अपनी प्रेस रिलीज में शेयर किया गया है। आइए देखते हैं टीम इंडिया का स्क्वॉड:-

वनडे सीरीज का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

उमरान मलिक

Image Source : AP

उमरान मलिक

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज 10 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 14 से 18 दिसंबर तक पहला टेस्ट और 22 से 26 दिसंबर तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज को लेकर भी शमी की उपलब्धता पर अब सस्पेंस बरकरार है। बीसीसीआई ने बताया है कि, शमी को मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है। अगर शमी टेस्ट सीरीज से भी बाहर होते हैं तो उमरान के पास सबसे लंबे फॉर्मेट में भी भारत के लिए जौहर दिखाने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button