Up Board Bar Code And Monogram On The Answer Sheets Of Board Exam – Up Board : बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा बार कोड और मोनोग्राम, हेराफेरी की नहीं रहेगी कोई आशंका

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ख़बर सुनें
विस्तार
यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान कॉपियों में अब किसी भी तरह के हेरफेर की कोई आशंका नहीं रह जाएगी। यूपी बोर्ड ने पहली बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की कॉपियों पर बार कोड और मोनोग्राम लगाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं बड़ी राहत मिलेगी। बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए गवर्नमेंट प्रेस को तीन करोड़ से अधिक कॉपियां छापने का ऑर्डर दिया है। जनवरी तक सभी जिलों को कॉपियां भेज दी जाएंगी और हर कॉपी पर बार कोड एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम भी होगा।
यूपी बोर्ड की 2023 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 3113485 और इंटरमीडिएट में 2750913 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कॉपियों पर बार कोड लगाए जाने के बाद अगर उन्हें बदला जाता है तो यह गड़बड़ी आसानी से पकड़ में आ जाएगी। इसी क्रम में यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा में पहली बार सिलाई वाली कॉपियां तैयार कराई जा रहीं हैं।