Editor’s Pick

UP Painful death of a person on road in Agra । यूपी: आगरा में शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क पर पड़े शव को रातभर रौंदते रहे वाहन, सुबह बैग में भरने पड़े शरीर के टुकड़े

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
आगरा में शख्स की दर्दनाक मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां नए साल के पहले दिन राजमार्ग पर एक शख्स अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। लेकिन अंधेरा होने की वजह से किसी को उसका शव नजर नहीं आया और पूरी रात उस शव को वाहन रौंदते रहे। सोमवार सुबह उसके शव को बहुत बुरी हालत में पाया गया तो लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर कीठम के पास ये हादसा हुआ। रातभर वाहनों से रौंदे जाने के कारण शव की हालत ऐसी थी कि उसे सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, शव के पास एक जैकेट पड़ी हुई थी, जिसकी तलाशी लेने पर मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र युवक गौरव चरन नरवारिया के रूप में हुई है। 

सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। शव का जितना हिस्सा मिल सका है, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button