US President Joe Biden Son Hunter Biden Legal Trouble In Illegal Gun Case

0
2

Hunter Biden Criminal Charges: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ मंगलवार को महाभियोग के जांच के आदेश के बाद से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई. व्हाइट हाउस ने बाइडेन के समर्थन में कहा कि उनका किसी भष्ट्राचार से कोई लेना देना नहीं है. 

बाइडेन के ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने बराक ओबामा की सरकार में उप-राष्ट्रपति रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और अपने बेटे हंटर बाइडेन को फायदा पहुंचाया. हंटर बाइडेन पर अमेरिकी न्यायालय में तीन मामलों में आरोप लगाए गए हैं. उन पर आरोप है कि साल 2018 में उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए झूठ बोला था और अपने नशे के लत की जानकारी नहीं दी थी. 

द गार्जियन के मुताबिक हंटर बाइडेन ने बाद में कबूला था कि उन्होंने कोल्ट रिवॉल्वर खरीदने के लिए नशे के आदी होने की बात छुपाई थी. इस मामले में हंटर को दोषी ठहराया गया है और वह कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. अमेरिका में इस जुर्म के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. 

कुल तीन मामले में आरोप किए गए तय

  • हंटर बाइडेन पर रिहैब (लत छुडाने वाली जगह, अमूमन नशे की लत) से बाहर निकलते ही बंदूक खरीदने का आरोप
  • बंदूक की खरीद के लिए दिए गए फार्म में झूठ बोलने का आरोप
  • नशे के आदी होने के बावजूद बंदूक रखने का जुर्म

द गार्जियन अखबार के मुताबिक, अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रहा जब एक राष्ट्रपति के बेटे पर आपराधिक मुकदमा सिद्ध हुआ है. हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी का भी आरोप है. उनपर आरोप है कि उन्होंने लाखों डॉलर टैक्स की चोरी की है. आरोपों के अनुसार, हंटर बाइडेन 2017 और 2018 में 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की आय पर अपना कर रिटर्न समय पर दाखिल नहीं किया था. महज दो साल में उन की कमाई पर $ 100,000 से ज्यादा टैक्स बकाया था. 

बाइडेन पर जांच

हंटर बाइडेन पर आरोप तय होने से दो दिन पहले ही उनके पिता जो बाइडेन पर अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने महाभियोग की जांच को मंजूरी दी.  केविन मैक्कार्थी ने बाइडेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी जनता को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स को लेकर झूठ कहा है. केविन मैक्कार्थी ने बताया कि ये जांच जो बाइडेन की ओर से “सत्ता के दुरुपयोग, बाधा और भ्रष्टाचार के आरोपों” को लेकर है. वहीं व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडेन अपने बेटे के व्यापार से कोई ताल्लुक नहीं रखते हैं.

व्हाउट हाउस ने किया बचाव

जो बाइडेन पर कथित भष्ट्रचार को आरोप को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि महाभियोग की जांच एक राजनीतिक षड़यंत्र है. 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानी पत्रकार ने अनंतनाग हमले पर कहा- आतंकियों को मार डालो लेकिन…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here