US Presidential Election 2024 Latest Survey Result New President Of America Donald Trump Or Joe Bide

0
3

US Presidential Election: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है, ऐसे में सियासी पारा अभी से गरमाने लगा है. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवारों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि फिलहाल मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो सकता है. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल भारतीय-अमेरिकी मूल के विवेक रामास्वामी लगातार अपनी दावेदारी मजबूत करते जा रहे हैं. उन्होंने बहुत कम समय में अपनी बातों से लाखों अमेरिकियों को प्रभावित किया है. इस बीच अमेरिकी मीडिया ने आगामी राष्टपति चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप  और जो बाइडेन को मिलने वाले वोटों को लेकर खुलासा किया है. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताजा सर्वे में बताया गया है कि अगर अमेरिका में आज चुनाव हो जाएं तो ऐसे किसके सिर जीत का सहरा बंधेगा . दरअसल, सर्वे के अनुसार, फिलहाल दोनों मुख्य उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर की स्थिति है. ऐसे में दोनों के बीच जीत और हार का अंतर काफी कम हो सकता है. 

फिलहाल काटें की टक्कर 

शनिवार को प्रकाशित सर्वेक्षण के अनुसार, वर्तमान में 46 फीसदी मतदाता ऐसे हैं जो देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के पक्ष में मतदान करेंगे. जबकि  करीब करीब इतने प्रतिशत ही लोग डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खड़े रहेंगे. इस बीच 8 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तय नहीं किया है कि वह किसके साथ जाएंगे .ऐसे में ये 8 प्रतिशत मतदाता निर्णायक साबित हो सकते हैं.  यही मतदाता जीत और हार का फैसला कर सकते हैं.

इस कंडीशन में चुनाव जीत सकते हैं ट्रंप

 सर्वे के अनुसार, अगर तीसरी पार्टी के उम्मीदवारों को पसंद में जोड़ दें तो ट्रंप के लिए आगामी चुनाव सुखद हो सकता है. दरअसल, ऐसी परिस्थिति में वे बाइडेन पर भारी पद सकते हैं. माना जा रहा है कि वह जो बाइडेन को 1 फीसदी के अंतर से पीछे छोड़ देंगे. ट्रंप को 40 फीसदी और बाइडन को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे मतदाताओं की संख्या 17 फीसदी हो जाएगी, जिन्होंने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. 

विवेक रामास्वामी ने बटोरी है लोकप्रियता 

गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी से लगभग सात उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से दो भारतवंशी विवेक रामास्वामी और निक्की हेली भी शामिल हैं. हालांकि इस सात उम्मीदवारों फिलहाल ट्रंप सबसे आगे चल रहे हैं. भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी की बात करें तो इन्होंने कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है. इन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को भी अपना प्रशंसक बना लिया है.  विवेक रामास्वामी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनेंगे. 

मुश्किलों में ट्रंप 

ट्रंप के लिए आने वाला चुनाव बिल्कुल आसान नहीं होने वाला. वे चुनाव में धांधली समेत कई अन्य तरह के मामलों को लेकर कानूनी झमेले में उलझे हुए हैं. यहां तक कि उन्हें लगातार अदालतों के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं. हालांकि, ट्रंप ने कोर्ट से अपने खिलाफ सभी मामलों की सुनवाई को चुनावों तक के लिए टालने का अनुरोध भी किया है.

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here