USA Tension Over Canada Allegations American NSA Said In Touch With Both Countries | कनाडा के आरोपों को लेकर टेंशन में अमेरिका, NSA ने कहा

0
3

India Canada Tension: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर भारत पर आरोप लगाया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट के शामिल होने की आशंका है. लिहाजा इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि अमेरिका कनाडा के आरोपों को लेकर बेहद चिंतित है, वह जांच का पूरा समर्थन करता है और वह चाहता है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.

जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका, कनाडा और भारत दोनों के साथ संपर्क में है. उन्होंने उन दावों को खारिज किया कि अमेरिका और कनाडा के बीच निज्जर हत्या को लेकर मतभेद हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, ‘मैं इस बात को सिरे से नकारता हूं कि अमेरिका और कनाडा के बीच दरार है. हमें (कनाडा के) आरोपों के बारे में गहरी चिंता है, हम चाहते हैं कि जांच आगे बढ़े और अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए. अमेरिका इस मुद्दे के सार्वजनिक होने के बाद से ही इसके लिए खड़ा रहा है और जब तक यह पूरी तरह से बाहर नहीं आ जाता तब तक वह पूरी तरह से खड़ा रहेगा. 

भारत को लेकर क्या बोले?

जेक सुलिवन ने कहा कि कनाडा में सिख ‘अलगाववादी नेता’ की हत्या के बारे में कनाडा के दावों के बाद अमेरिका उच्च स्तर पर भारतीयों के संपर्क में है और सरकार इस मामले में भारत को कोई “विशेष रियायत” नहीं दे रहा है.

आरोप पर भारत का रूख?

भारत ने कनाडा के आरोप को सिरे से नकार दिया है. भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री के आरोप को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया है. भारत ने कनाडा पर आरोप लगाया है कि वह खालिस्तानियों को अपने देश में खाद-पानी दे रहा है और इसी मुद्दे को भटकाने के लिए वह भारत पर ऐसे मनगढंत आरोप लगा रहा है.

ये भी पढें:

G20 समिट के दौरान बाइडेन ने की थी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर PM मोदी से बात, रिपोर्ट में दावा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here