Editor’s Pick

Uttar Pradesh assembly by-election BJP trailing in both the seats in UP SP and RLD leading यूपी में दोनों सीटों पर पिछड़ रही बीजेपी, आगे चल रहे सपा और रालोद

Image Source : FILE
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावउत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभाओं के भी रिजल्ट आ रहे हैं। प्रदेश की खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। यहां 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। खतौली से सपा गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से मदन भैया मैदान में थे। वहीं बीजेपी ने यहां से राजकुमारी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया था। यहां से रालोद के मदन भैया ने 4000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है। 

खतौली और रामपुर में गठबंधन की बढ़त 

वहीं अगर बात करें आजम खान के गढ़ रामपुर विधानसभा सिट की तो यहां से सपा ने आसिम रजा को यहां से अपना किला बचाने की जिम्मेदारी दी थी तो वहीं बीजेपी ने यहां से आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया था। शुरूआती रुझानों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सपा के असीम रजा ने 3200 वोटों से ज्यादा की बढ़त बनाई हुई थी। बता दें कि प्रदेश की दोनों विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायकों की सदस्यता रद्द हो गई थी, जिस वजह से चुनाव आयोग ने यहां उपचुनाव कराये थे। रामपुर से सपा के आजम खान विधायक थे तो वहीं खतौली से बीजेपी के विक्रम सैनी विधायक थे। 

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भी सपा आगे 

वहीं अगर बात करें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की तो यहां से भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपने विरोधी भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य पर बड़ी बढ़त बनाई हुई है। यहां से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद थे, जिनके निधन के बाद यहां उपचुनाव कराये गए थे।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button