Varun Dhawan Review Shah Rukh Khan Jawan Says Felt Like A Kid In A Candy Store | Jawan देखने के बाद शाहरुख खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए Varun Dhawan,कहा

0
2

Varun Dhawan Jawan Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान का जलवा कायम है. ये फिल्म धमाल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. क्रिटिक, ऑडियन्स और सेलेब्स सभी ने जवान का रिव्यू शानदार दिया है. हर कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहा है. जवान दुनियाभर में 600 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. सेलेब्स जवान की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. मलाइका, अर्जुन कपूर,अनुपम खेर और अक्षय कुमार ने जवान की तारीफ की है. अब इस लिस्ट में वरुण धवन भी शामिल हो गए हैं. वरुण ने जवान देख ली है और वह शाहरुख खान, एटली कुमार की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं और इस फिल्म ने भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की वरुण धवन ने तारीफ की है.

वरुण धवन के की तारीफ
वरुण ने ट्वीट किया- जवान ब्लॉकबस्टर फिल्म है. शाहरुख खान का फिल्म में स्टारडम के साथ एक्टिंग  भी दिखी है. मैंने बहुत मजा आया जैसे एक बच्चे को कैंडी स्टोर में महसूस होता है. एटली कुमार ने हर पल को खूबसूरती से दिखाया है. अन्ना क्या बात हैं सर सुपर स्टफ.

शाहरुख ने फैंस को कहा शुक्रिया
शाहरुख खान ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा- जवान को दिए बहुत सारे प्यार और सराहना के लिए शुक्रिया. सुरक्षित रहिए और खुश रहिए. प्लीज फिल्म को एंजॉय करते हुए फोटोज और वीडियो भेजते रहिए… और जल्द ही आपको देखने के लिए आऊंगा.  तबतक. थिएटर में जवान के साथ पार्टी करते रहिए. ढेर सारा प्यार.

जवान की बात करें तो इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख के साथ फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस है.

ये भी पढ़ें: KBC 15: अमिताभ बच्चन क्यों हमेशा अपने हाथ अपनी जेब में रखते हैं? KBC 15 में बिग बी ने किया खुलासा, मेंढक से है कनेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here