Vicky Kaushal Reveals He Swallowing An Iron Nail In Childhood Mother Beaten Him The Great Indian Family

0
2

Vicky Kaushal Shares Hilarious Story: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर विक्की सुर्खियों में बने हुए हैं. विक्की ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बचपन की यादें ताजा की हैं. विक्की ने बताया कैसे उन्होंने बचपन में कील खा ली थी जिसके बाद पूरा परिवार इकट्ठा हो गया था.

विक्की कौशल ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बात की. कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कहा-एक बार वह अपने परिवार से मिलने केलिए पंजाब गए हुए थे. उस समय में गांव में बिजली भी नहीं थी और हर कोई शाम को सात बजे सो जाते थे. 

खा ली थी कील
विक्की ने बताया कि एक बार खेलते हुए उन्होंने कील खा ली थी. उसके बाद उन्होंने अपनी मां को जाकर ये बताया. उन्हें संभालने की जगह मां ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए थे. उसके बाद अगले दिन अस्पताल लेकर गए और एक्स-रे करवाया. विक्की ने कहा- डॉक्टर ने सलाह दी कि अगर अपने आप 2-3 दिन में कील अपने आप बाहर नहीं आती तो वह ऑपरेशन करेंगे.

फैमिली को मिल गया मिशन
विक्की ने बताया घरवाले ऑपरेशन के नाम से डर गए थे. उन्होंने कहा- हम जब गांव जाते थे तो सारी मौसियां, चाचियां सब इकट्ठा हो जाते थे. एक ग्रेट इंडियन फैमिली की तरह. अब सबको एक मिशन मिल गया, विक्की के पेट से कील निकालना. तो उन्होंने मुझे दूध और केला खिलाना शुरू कर दिया कि अब तू सिर्फ दूध और खेला खाएगा. दिन में इतनी बार बाथरुम जाता था मैं.

विक्की ने आगे कहा- कहानी यहां खत्म नहीं होती है. अपना काम रोज सिंपल था. किसी को चेक तो करना नहीं, काम निपटा के चलो. फिर मेरी एक मौसी ने ये जिम्मा उठाया कि मैं चेक करुंगी तो उन्हें जब कील मिली तो वो खुशी थी ना. वो नाचते हुए निकली. किसी इंडियन फैमिली की जगह ये किसी में नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Teaser: इंतजार होगा खत्म, इस फिल्म के साथ रिलीज हो सकता है सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का टीजर!

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here