Vicky Kaushal Reveasl How He Fell In Love With Katrina Kaif Know Couple Love Story

0
2

Vicky Kaushal Katrina Kaif Love story: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. कुछ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में दोनों ने बड़े धूम-धाम से राजस्थान में शादी रचाई. सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. फैंस भी इस जोड़े पर जमकर प्यार लुटाते हैं. वहीं अब शादी के इतने महीनों बाद विक्की ने खुलासा किया कि शुरुआत में वह हैरान थे कि आखिर कैटरीना कैफ उन्हें क्यों इतनी अटेंशन दे रही हैं.

दरअसल, हाल ही में विक्की टॉक शो ‘वी आर युवाज’ के ‘बी ए मैन यार’ के एपिसोड में नजर आए. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट निखिल तनेजा को कैटरीना संग अपनी लव स्टोरी को लेकर कई सारे खुलासे किए. विक्की ने कहा कि ‘शुरुआत में तो मैं शॉक्ड थे कि बॉलीवुड की इतनी बड़ी स्टार मुझे क्यों भाव दे रही है. मुझे यह बात अजीब लगती थी. इस बात पर भरोसा नहीं हो पा रहा था.’

ऐसे शुरू हुई थी कैटरीना विक्की की लव स्टोरी
विक्की कहते हैं कि ‘कैटरीना एक बहुत अच्छी इंसान है. जब मैंने उन्हें जाना तो मुझे लगा कि मैं इनके साथ पूरी जिंदगी बिता सकता हूं. फिर एक दिन मैंनें उन्हें मैसेज करके डिनर के लिए पूछा. इसके बाद से ही हमने एक दूसरे को डेट करन शुरू किया. लेकिन मुझे कभी ये नहीं लगा था कि कैटरीना शादी के हां बोलेंगी. हांलांकि, हम शुरुआत से ही एक दूसरे के लिए सीरियस थे. हम दोनों को ये पहले ही लग गया था कि ये रिलेशनशिप आगे तक जाएगा.’

 


राजस्थान में रचाई थी शादी
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 दिसंबर में शही शादी रचाई थी. वहीं इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने तक अपने रिश्ते को दुनिया और मीडिया से छिपाकर रखा था। दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक भव्य किले में सात फेरे लिए थे. इस भव्य शादी में कैटरीना और विक्की के करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल थे. उनकी इस शाही शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. 

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘खलनायक’ के इस पॉपुलर सॉन्ग में Sanjay Dutt को क्यों पहनना पड़ा था घाघरा-चोली? एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here