Editor’s Pick

Video:दादी को बचाने के लिए चेन स्नैचर से भिड़ी 10 साल की बच्ची, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ – Pune Ten Year Old Girl Foils Attempt Of Chain Snatching With Grandmother Video Viral

[ad_1]

घटना का वीडियो स्क्रीन शॉट
– फोटो : ANI

विस्तार

महाराष्ट्र के पुणे में एक 10 साल की बच्ची अपनी दादी को बचाने के लिए चेन स्नैचर से भिड़ गई। बच्ची की हिम्मत के आगे चेन स्नैचर को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग बच्ची की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि घटना पुणे शहर में बीती 25 फरवरी को घटी, जब शहर के मॉडल कालोनी इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला लता घाग अपनी पोती रुतवी घाग के साथ घर जा रहीं थी। 

इसी दौरान सामने की तरफ से एक बाइक सवार उनके पास आया और रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की। यह देखकर 10 साल की रुतवी झपटमार से भिड़ गई और उसने एक थैला हाथ में पकड़े हुए था, रुतवी ने उसी थैले को झपटमार के मुंह पर मारना शुरू कर दिया। बच्ची के इस हमले से हड़बड़ाया झपटमार तुरंत मौके से भाग निकला। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button