Editor’s Pick

Vikram Gokhale Passes Away At 82 Know How Was The Relationship Between Him And Amitabh Bachchan – Vikram Gokhale Death: बुरे वक्त में अमिताभ ने की विक्रम गोखले की मदद, महाराष्ट्र के सीएम को लिख दिया था पत्र

बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले विक्रम गोखले इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। लेकिन, अब अभिनेता का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। विक्रम गोखले का निधन सिनेमा जगत में किसी झटके से कम नहीं है। जानकारी के मुताबिक, वह लीवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और शरीर के अन्य अंग भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। विक्रम गोखले ने कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर की है। लेकिन मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन ने उनका साथ दिया था। 

अमिताभ ने दिलाया था घर

विक्रम गोखले, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘अग्निपथ’ में नजर आए थे और उन्होंने बिग बी के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। इस दौरान विक्रम गोखले ने यह भी खुलासा किया था कि जब वह संघर्ष कर रहे थे तब अमिताभ बच्चन ने ही उनका साथ दिया था। उन्होंने कहा था, ‘जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा। मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मुंबई में एक घर की तलाश कर रहा था। यह बात जैसे ही अमिताभ बच्चन को पता चली तो उन्होंने खुद महाराष्ट्र के सीएम मनोहर जोशी को लेटर लिखा। उनकी सिफारिश से ही मुझे सरकार की तरफ से घर मिला था। मेरे पास अभी भी वह लेटर है, जिसे मैंने फ्रेम करवाकर रखा है’।

इन फिल्मों में किया काम

विक्रम गोखले सिनेमा जगत के शानदार अभिनेताओं में से एक रहे। उन्होंने ना सिर्फ फिल्म और टीवी में बल्कि थिएटर में भी खूब काम किया। वह फिल्मों सबसे पहली बार ‘परवाना’ में दिखे थे, जो साल 1971 में रिलीज हुई। वह साल 1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में भी दिखे। इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का रोल निभाया था। इसके अलावा वह ‘अग्निपथ’, ‘दिल से’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘मिशन मंगल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। 

फिल्मी है विक्रम गोखले का पूरा परिवार

विक्रम गोखले का पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसकी शुरुआत उनकी परदादी से हुई थी। विक्रम गोखले दुर्गाबाई कामत इंडियन स्क्रीन की पहली फीमेल एक्टर रही हैं। उनकी दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं और उनके पिता चंद्रकांत गोखले भी मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। 




Source link

Related Articles

Back to top button