Virat Kohli & Ravindra Jadeja Viral Video: एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी नेट सेशन में साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा का वीडियो…
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा के नेट सेशन में साथ बल्लेबाजी करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा क्रिकेट फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli and Ravindra Jadeja batting together in the practice session. pic.twitter.com/MfAta34EEQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी…
पिछले दिनों एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट के बाद वापसी की. हालांकि, रवि अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे सीनियर स्पिनर भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. भारतीय चयनकर्ताओं ने स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के उपर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें-