Virat Kohli As 12th Player IND Vs BAN Viral Video Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
3

Virat Kohli Viral Video: एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले और भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है.

वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज नहीं हैं. दरअसल, इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम के सामने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल

बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारत-बांग्लादेश मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर जा रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली बेहद जोश से भरे और मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कोलंबो में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. इस तरह भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: क्या भारत-श्रीलंका फाइनल के दिन होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा कोलंबो में मौसम का मिजाज

Asia Cup 2023: टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा रही है श्रेयस अय्यर की चोट, फिटनेस को लेकर बढ़े सवाल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here