Vivek Agnihotri Says Shah Rukh Social Media Agency Attacked Me Calls Jawan And Pathan A Superficial Films | ‘पठान-जवान बेहद सतही फिल्में हैं..’ Vivek Agnihotri ने Shah Rukh Khan पर साधा निशान, कहा

0
3

Vivek Agnihotri Attack Shah Rukh Khan: विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई है, जिसे क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. वहीं दर्शकों की तरफ से फिल्म को खराब रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म की लागात निकाल पाना बेहद मुश्किल है. 

विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘जवान छाई हुई हैं. ऐसे में अब विवेक अग्निहोत्री ने किंग खान की फिल्मों पर निशाना साधा है. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख की सोशल मीडिया एजेंसी ने मुझपर अटैक किया है. उनकी एजेंसी द्वारा ट्रोल्स और बॉट्स बनाए गए हैं. इन सभी ने मुझपर हमला किया है. 

उनकी फिल्मों को बताया सतही
वहीं शाहरुख की पठान और जवान को लेकर विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि ‘मैंने हमेशा से उनकी तारीफ की है. लेकिन मैंने जो अभी उनकी फिल्में देखी हैं, वह मुझे बहुत सतही लगी हैं. ये फिल्में मेकिंग का स्टैंडर्ड नहीं हैं. मुझे लगता है कि वह इससे बेहतर कर सकते हैं.’

‘द वैक्सीन वॉर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म चार दिनों में सिर्फ 6 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’ और ‘चद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज हुई थी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कईं फिल्मों के साथ क्लैश के वजह से भी ‘द वैक्सीन वॉर’  कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं.

ये भी पढ़ें:  The Vaccine War Box Office Collection Day 4: चार दिनों में ही ‘द वैक्सीन वॉर’ की हालत हुई बेहद खराब, टिकट पर ऑफर का भी नहीं हुआ फायदा, संडे का कलेक्शन जान लगेगा झटका

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here