Vivek Agnihotri Slams On Did Not Have The Vaccine War Name In List Of Movie Releases This Month Says As If We Do Not Even Exist | Vivek Agnihotri का एक बार फिर फूटा गुस्सा, बोले

0
2

Vivek Agnihotri On The Vaccine War: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था और अब ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जितना भी पैसा कमाया था वो अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर को बनाने में लगा दिया था जिसके बाद वह दिवालिया हो गए हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान विवेक ने बताया कि अपनी फिल्म के लिए फाइनेंसर लाना बहुत मुश्किल था.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि अगर आप इस महीन रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट देखेंगे जो न्यूजपेपर और चैनल चला रहे हैं उसमें द वैक्सीन वॉर का नाम ही नहीं है. बीते 9 महीने से लोगों को पता है कि हम ये फिल्म बना रहे हैं. मुझे एक ट्रेड एनालिस्ट ने सुबह एक लिस्ट भेजी थी जिसमें इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम थे. और उन्होंने मुझसे कहा- इस महीने एक और फिल्म हिट होगी और वह 28 सितंबर को रिलीज होगी.

हमारी फिल्म कौन फाइनेंस करेगा
विवेक ने इस सिचुएशन के बारे में बात करते हुए कहा कि अपनी फिल्म की खुद फंडिंग करना ही इसका समाधान है. रिलीज की लिस्ट में हमारी फिल्म का नाम ही नहीं है जैसे हम हैं ही नहीं है. अगर हमारा अस्तित्व ही नहीं है तो कौन हमारी फिल्म को फाइनेंस करेगा. ऐसी सिचुएशन में कुआं खुश खोदना पड़ता है और पानी निकालना पड़ता है.

बता दें द कश्मीर फाइल्स की तरह द वैक्सीन वॉर को भी विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और राइमा सेन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड में जमे Priyanka Chopra के कदम तो खुशी से झूमे Karan Johar, बोले- ‘उन्हें ताकत से आगे बढ़ते हुए देखना…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here