Editor’s Pick
Wedding Anniversary Katrina Kaif Vicky Kaushal Love Story Know How They Met And Fall For Each Other – Katrina-vicky: फिल्मी पर्दे पर आने से पहले ही कटरीना को दिल दे बैठे थे विक्की, फिर कुछ यूं शुरू हुई लव स्टोरी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपा कर रखा था और शादी की खबरें सामने आने तक किसी को इस बारे में भनक तक नहीं लगने दी थी। दोनों ने पिछले साल आज ही के दिन शादी रचाई थी। ऐसे में आज लव बर्ड्स की पहली शादी की सालगिरह पर हम आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कॉफी विद करण से हुई शुरुआत
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी काफी मजेदार है, दोनों ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे शादी कर लेंगे। दोनों की लव स्टोरी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से हुई थी। जब विक्की करण के शो में आए, तो करण ने उन्हें कहा कि कटरीना उनके साथ काम करना चाहती हैं। क्योंकि कटरीना का मानना है कि दोनों ऑनस्क्रीन साथ में अच्छे लगेंगे। बस, इतना सुनते ही विक्की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेहोश होने का नाटक किया।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी काफी मजेदार है, दोनों ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे शादी कर लेंगे। दोनों की लव स्टोरी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से हुई थी। जब विक्की करण के शो में आए, तो करण ने उन्हें कहा कि कटरीना उनके साथ काम करना चाहती हैं। क्योंकि कटरीना का मानना है कि दोनों ऑनस्क्रीन साथ में अच्छे लगेंगे। बस, इतना सुनते ही विक्की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेहोश होने का नाटक किया।
Wedding Anniversary: शादीशुदा जावेद अख्तर पर आया था शबाना आजमी का दिल, पिता की नाराजगी के बाद भी किया निकाह
विक्की पर फिदा हुई थीं कटरीना
वहीं, इस साल आए कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने अपनी लव स्टोरी के बारे सबको बताया था। कटरीना ने कहा था, विक्की कभी मेरी रडार पर नहीं थे। मैंने बस विक्की का नाम सुना था और उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। न ही हम कभी मिले थे और न कभी बात हुई। लेकिन जब जोया अख्तर की पार्टी में मैं विक्की से मिली तो में उन पर फिदा हो गई। ऐसे में अपनी फीलिंग्स के बारे में कटरीना ने सबसे पहले जोया को ही बताया था। जोया की पार्टी के बाद से ही दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था।
वहीं, इस साल आए कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने अपनी लव स्टोरी के बारे सबको बताया था। कटरीना ने कहा था, विक्की कभी मेरी रडार पर नहीं थे। मैंने बस विक्की का नाम सुना था और उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। न ही हम कभी मिले थे और न कभी बात हुई। लेकिन जब जोया अख्तर की पार्टी में मैं विक्की से मिली तो में उन पर फिदा हो गई। ऐसे में अपनी फीलिंग्स के बारे में कटरीना ने सबसे पहले जोया को ही बताया था। जोया की पार्टी के बाद से ही दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था।
Dia Mirza: पिता जर्मन और मां बंगाली फिर भी मुस्लिम सरनेम लगाती हैं दीया मिर्जा, जानिए इसके पीछे की वजह