What If Sri Lanka Vs Pakistan Match Called Of Due To Rain Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
3

Asia Cup Points Table: आज एशिया कप सुपर-4 राउंड का पांचवां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन अगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?

अगर पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो…

अगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो बाबर आजम की टीम को नुकसान उठाना पड़ेगा. दरअसल, श्रीलंका के नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से धुला तो दोनों टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे. इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के 3-3 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन बेहतर नेट रन रेट कारण दाशुन शनाका टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है.

भारत के खिलाफ फाइनल कौन खेलेगा…

दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से शिकस्त दी थी. इस बड़ी हार के बाद बाबर आजम की टीम का नेट रन रेट बद से बदतर हो गया. भारत ने पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराया. इस तरह रोहित शर्मा की टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते. भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में 4 प्वॉइंट्स के बाद टॉप पर है. इसके अलावा भारत का नेट रन रेट +2.690 है. वहीं, भारत के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम काबिज है. जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. हालांकि, पाकिस्तान और श्रीलंका के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण बाबर आजम की टीम तीसरे नंबर है.

ये भी पढ़ें-

Watch: ‘आपने नई चीज़ स्टार्ट कर दी क्रिकेट में…’ सूर्यकुमार यादव से मिले पाकिस्तान के मोमिन साकिब ने ऐसा क्यों कहा?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here