Who Will Be Opener With Rohit Sharma Ishan Kishan Or Shubman Gill In Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
4

Ishan Kishan & Shubman Gill: भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? खासकर, रोहित शर्मा के साथ ओपनर की भूमिका में कौन होंगे? दरअसल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन मजबूत दावेदार हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट किस पर दांव खेलेंगे? पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन और शुभमन गिल ने ओपनर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल को बतौर ओपनर आजमाया गया. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रोहित शर्मा नहीं थे.

किस खिलाड़ी की दावेदारी है मजबूत…

शुभमन गिल ने बतौर ओपनर खासा प्रभावित किया. भारतीय मैचों के अलावा शुभमन गिल ने आईपीएल में ओपनर की भूमिका निभाई है. आईपीएल 2023 सीजन में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. इस सीजन शुभमन गिल ने 3 शतक जड़े. वहीं, ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. ईशान किशन ने भी बतौर ओपनर खासा प्रभावित किया है. पिछले दिनों शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ इतिहास बना दिया था, लेकिन ईशान किशन भी वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं.

ईशान किशन और शुभमन… किसे मिलेगा मौका?

आंकड़े बताते हैं कि ईशान किशन और शुभमन दोनों खिलाड़ियों ने बतौर ओपनर खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर किस खिलाड़ी को मौका मिलता है. टीम मैनेजमेंट के लिए ईशान किशन और शुभमन के बीच चयन करना आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को कैंडी में आमने-सामने होगी.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण, पढ़ें महिला टीम की किसे मिलेगी जिम्मेदारी

MS Dhoni: रांची में अपने फैन से मिले महेन्द्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here