एशिया कप के पहले 2 मुकाबले केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे, लेकिन अगर उसके बाद केएल राहुल की वापसी नहीं हुई तो क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा? दरअसल, अगर केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है. लेकिन अगर केएल राहुल तीसरे मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे, तो फिर संजू सैमसन के लिए रास्ते बंद हो जाएंगे.