Editor’s Pick

Woman dead body found in Delhi Punjabi Bagh area body was sealed in suitcase दिल्ली के पंजाबी बाग़ इलाके में मिली महिला की लाश, सूटकेस में बंद था शव

Image Source : FILE
दिल्ली के पंजाबी बाग़ इलाके में मिली महिला की लाश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अभी श्रद्धा हत्याकांड से उबरी भी नहीं थी कि पुलिस को एक सूटकेस में लाश बरामद हुई है। पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से एक महिला का शव बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि महिला का शव नाले में फेंके गए सूटकेस के अंदर से मिला है। महिला की उम्र लगभग बीस साल हो सकती है। 

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब 12.36 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल आया था। जिसमें बताया गया कि पंजाबी बाग इलाके में रोड नंबर-77 पर महात्मा गांधी कैंप के पास नाले में पड़े एक सूटकेस में महिला का शव है। सूचना मिलने पर पंजाबी बाग थाने की टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद किया। महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल की लग रही है।

अभी नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त 

अधिकारी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक की पहचान का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे पर भी सूटकेस में बरामद हुआ था शव 

अभी पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के पास शुक्रवार सुबह सूटकेस में एक लड़की का शव मिला था। लड़की के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। जिसके बाद जब शव की शिनाख्त कराई गई थी। तब जाकर पता चल था कि युवती दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलड़बंद क्षेत्र की रहने वाली है और उसका नाम आयुषी यादव था। युवती की हत्या उसके ही पिता ने की टी और शव को ठिकाने लगाने के लिए वो उसे सूटकेस में सड़क किनारे छोड़ गए।  

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button