World Athletics Championships में भारतीय रिले टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंची | Sports LIVE

0
4

<p>भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इवेंट की हीट में 2 मिनट 59.05 सेकंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय टीम ने 9 टीमों के बीच हुई हीट में फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। मेंस 4×400 मीटर रिले का फाइनल आज यानी 27 अगस्त को खेला जाएगा। टीम ने एशियन से साथ ही नेशनल रिकाॅर्ड भी तोड़ा। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 नेशनल रिकाॅर्ड बनाया था।</p>

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here