World Cup 2023 Team India Will Play Warm Up Matches Against England Netherlands

0
4

IND vs ENG World Cup Warm-up Matches 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इससे पहले सभी टीमें तैयारी कर रही हैं. टीम इंडिया विश्व कप से पहले एशिया कप खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज होनी है. भारतीय टीम समेत सभी टीमें विश्व कप के मुख्य मुकाबलों से पहले वॉर्म-अप मैच खेलेंगी. टीम इंडिया दो मैच खेलेगी. इसमें एक मुकाबला इंग्लैंड से और दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ है.

टीम इंडिया विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसमें पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर को आयोजित होगा. 

इसके बाद भारतीय टीम दो वॉर्म अप मैच खेलेगी. भारत का पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड से है. यह मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहाटी में आयोजित होगा. इसके बाद 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से मुकाबला होगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. वॉर्म अप मैच चार दिनों तक खेले जाएगा. पहला मैच 29 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा. आखिरी मैच 3 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होगा.

टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के लिए अभी तक टीम घोषित नहीं की है. लेकिन एशिया कप के बाद टीम की घोषणा हो सकती है. इस टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित हो सकती है. एशिया कप में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को आगे मौका मिल सकता है. भारतीय टीम केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर खास ध्यान देगी. अय्यर और राहुल की चोट से ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी होगी. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा कमबैक कर चुके हैं. इन दोनों ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया है.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli: एशिया कप से पहले यो-यो टेस्ट पास कर बेहद खुश दिखे किंग कोहली, जानें कितना किया स्कोर 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here