World Cup 2023: Virender Sehwag Big Prediction Told Who Will Score Most Runs In 2023 ODI World Cup

0
5

ICC 2023 ODI World Cup: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2023 वनडे विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. सहवाग ने कहा कि वह इसके लिए एक भारतीय होने के नाते किसी भारतीय को ही चुनेंगे. हालांकि, उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का नाम ना लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. 

ICC ने सहवाग का यह वीडियो अपने इंस्टा पर भी पोस्ट किया है. सहवाग ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, “मुझे लगता है वर्ल्ड कप में कई ओपनर रन बनाएंगे, क्योंकि भारत के विकेट अच्छे हैं. ओपनर्स को टूर्नामेंट में लंबे समय तक बल्लेबाजी के लिए मौका मिलेगा. अगर किसी एक को चुनना हो तो भारतीय होने के नाते मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा.”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि जैसे ही वर्ल्ड कप आता है, रोहित शर्मा में अलग ही ऊर्जा आ जाती है. इस बार वह कप्तान हैं तो और भी रन बना सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा, क्योंकि जब वर्ल्ड कप आता है तो उनकी ऊर्जा और प्रदर्शन का स्तर काफी बढ़ जाता है. मुझे यकीन है कि वह खूब रन बनाएंगे.”


पिछले वर्ल्ड कप में खूब चला था हिटमैन का बल्ला

गौरतलब है कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला था. 2019 वर्ल्ड कप के 9 मैचों में उन्होंने 648 रन बनाए थे. पिछले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ले से पांच शतक निकले थे. इस सीजन भी सभी 10 टीमों लीग स्टेज में कुल 9-9 मुकाबले खेलेंगी. पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी थी. 

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएंगे BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला! जय शाह के जाने पर भी आया अपडेट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here