World Cup 2023 Warm Up Matches Will Start From 29th September See Full Schedule

0
5

World Cup 2023 Warm-up Matches Schedule: वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्मअप मैचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वॉर्मअप मुकाबलों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी. पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गुवाहटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम दो वॉर्मअप मैच खेलेगी, जिसमें पहला 30 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और दूसरा 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा. 

पहले दिन यानी 29 सितंबर को कुल तीन मैच खेले जाएंगे, जिसमें श्रीलंका-बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के मैच होंगे. अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच तिरूवनंतपुरम में होगा, जबकि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला हैदराबाद में होगा. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी में और नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरा तिरूवनंतपुरम में खेलेगी. आखिरी अभ्यास मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में 3 अक्टूबर को होगा. 

ऐसा है पूरा शेड्यूल

  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (29 सितंबर)
  • साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (29 सितंबर)
  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (29 सितंबर)
  • भारत बनाम इंग्लैंड- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (30 सितंबर)
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (30 सितंबर)
  • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (2 अक्टूबर)
  • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (2 अक्टूबर)
  • अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (3 अक्टूबर)
  • भारत बनाम नीदरलैंड- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (3 अक्टूबर)
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (3 अक्टूबर).

5 अक्टूबर से शुरू होंगे लीग मैच 

बता दें कि विश्व कप के लीग मैचों की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके बाद भारत का दूसरा मैच अफगानिस्तान (11 अक्टूबर) और तीसरा पाकिस्तान के खिलाफ (14 अक्टूबर) होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

Indian Cricket Team: क्या रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी का बेस्ट विकल्प हैं?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here