World Cup squad 2023: Man Of ICC Events बाहर, Team India में कोई Right arm spinner नहीं |Sports LIVE

0
2

<p>भारतीय टीम की world cup स्क्वाड announce हो गई है और टीम में उन्हीं खिलाड़ियो को जगह मिली है जो टीम के एशिया कप squad का हिस्सा है। शिखर को तो टीम से काफ़ी लंबे वक़्त से drop कर दिया गया और कारण किसी को पता नहीं, अगर मौके की बात की जाये तो शायद इस खिलाड़ी को सबसे कम मौके दिये गये । man of icc events कहे जाने वाले इस बल्लेबाज ने हर मर्तबा भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ICC tournaments में तो गब्बर का बल्ला कुछ अलग ही तरीके से गरजता है और पिछले १० सालों में ये पहली मर्तबा होगा जब शिखर धवन के बिना टीम इंडिया 50 over icc event में हिस्सा लेने जाएगी ।</p>

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here