Yaariyan 2 Makers Radhika Rao Vinay Spru Clarified Sikh Community Accused Of Hurting Religious Sentiments In Fim Song Saure Ghar

0
7

Yaariyan 2 Song Controversy: दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी-स्टारर ‘यारियां 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. दरअसल सिख धार्मिक समुदाय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मेकर्स पर फिल्म के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग ‘सौरे घर’ में एक सीन में कृपाण के आपत्तिजनक इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वहीं अब मेकर्स ने भी इसे लेकर क्लियरिफिकेशन जारी कर दिया है.

यारियां 2’ के ‘सौरे घर’ गाने पर सिख समुदाय ने जताई आपत्ति
मेकर्स ने ‘यारियां 2’ का पहला गाना ‘सौरे घर’ रिलीज कर दिया है. हालांकि ये सॉन्ग सिख संगठन को पसंद नहीं आया.उन्होंने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि कुछ दृश्यों में, सिख ककार (सिख आस्था का प्रतीक) किरपान को मीज़ान ने ‘आपत्तिजनक तरीके’ से पहना है. एसजीपीसी ने अपने ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट किया और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस मामले को देखें और गाने को यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दें, अन्यथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 एसजीपीसी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ”राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित ‘यारियां 2’ फिल्म के ‘सौरे घर’ गाने में फिल्माए गए, पब्लिश किए गए इन दृश्यों पर हम अपनी कड़ी आपत्ति जताते हैं, क्योंकि एक्टर को सिख ककार कृपाण (सिख आस्था के प्रतीक) को अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से पहने देखा जा रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसने दुनिया भर में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है.’

 

एसजीपीसी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
उन्होंने आगे ट्वीट किया, “अकाल तख्त साहिब की सिख आचार संहिता और भारत के संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के अनुसार केवल एक सिख को ही कृपाण पहनने का अधिकार है. यह वीडियो सॉन्ग टीसीरीज के आधिकारिक यूट्यूब  चैनल पर पब्लिक है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए. अगर इस वीडियो सॉन्ग को उक्त आपत्तिजनक दृश्यों के साथ पब्लिश करने के लिए किसी अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है तो उसे भी इसे हटा देना चाहिए.

हम इस आपत्ति को तुरंत सभी चैनलों के माध्यम से सरकार और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उठा रहे हैं. हमारी रिक्वेस्ट है कि @ MIB_India और @GoI_MeitY यह सुनिश्चित करेंगे कि इस आपत्तिजनक वीडियो या उक्त फिल्म के किसी भी अस्वीकार्य दृश्य को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा रिलीज के लिए मंजूरी नहीं दी जाए. अगर वीडियो को सार्वजनिक दृश्य से नहीं हटाया जाता है, तो हम अल्पसंख्यक सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए कानून के अनुसार कानूनी कार्यवाही शुरू करेंगे.. “

SGPC की आपत्ति के बाद मेकर्स ने जारी किया क्लियरिफिकेशन
वहीं एसजीपीसी के ट्वीट के तुरंत बाद, निर्देशक-जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने एक बयान जारी किया, और कहा कि मिज़ान ने कृपाण नहीं बल्कि खुखरी पहनी हुई थी. ट्विटर पर बयान शेयर करते हुए लिखा गया है, “हम ये क्लियर करना चाहेंगे कि गाने में एक्टर ने खुखरी पहनी है, कृपाण नहीं. इनफेक्ट, फिल्म के डायलॉग भी क्लियर करते हैं कि यह खुखरी है.दिखने ने में समानता के कारण क्रिएट हुई किसी भी गलतफहमी के लिए हमें खेद है. हमारा इरादा कभी भी किसी धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाना या उसका अनादर करना नहीं रहा है.”

 

बता दें कि ‘यारियां 2’ सिनेमाघरों में इस साल 20 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 BO Collection Day 4: ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ‘पूजा’ की अदाओं के आगे Gadar 2 के छूटे पसीने, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने चौथे दिन भी किया दमदार कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here