Zeenat Aman Posted A Old Photo With Shashi Kapoor From Raj Kapoor Satyam Shivam Sundaram Song Chanchal Sheetal Nirmal Komal

0
2

Zeenat Aman Instagram Post: एक्ट्रेस जीनत अमान ने अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के गाने “चंचल शीतल निर्मल कोमल” से अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके साथ शशि कपूर नजर आ रहे हैं. जीनत न तब का किस्सा सुनाया है जब राज कपूर ने उन्हें यह सीन सुनाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वे ‘आंसुओं की बाढ़’ में बह गई थीं.

जीनत ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे रेड कलर की ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने हेवी जूलरी भी पहनी हुई है. वहीं शशि कपूर ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ जीनत ने लिखा- ‘चंचल शीतल निर्मल कोमल गीत के एक सीन में शशि जी और मैं.’


सीन को बताया साइकेडेलिक सफर 
जीनत ने आगे लिखा, ‘ग्रेट मशरूम, गुलाबी बादल, उगलता धुआं, ग्रेट फूल, सेक्सी पोशाकें, अलौकिक साज-सज्जा…सत्यम शिवम सुंदरम का यह फैंटेसी गाने की सीरीज पूरे नौ गज तक चला. मैं इसे एक साइकेडेलिक सफर कहने की हद तक जाऊंगी! हालांकि पर्दे के पीछे जो नाटक चला, उसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. मेरे निर्देशक राज जी पूरी तरह से एक सौंदर्यवादी थे और साउथ के कुछ सबसे खूबसूरत कलाकारों- जैसे वैजयंतीमाला और पद्मिनी  के साथ काम करने के लिए जाने जाते थे.’

‘मैं आंसुओं की बाढ़ में बह गई’
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि राज जी को शास्त्रीय नृत्य का भी शौक था और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस पूरे गाने को इमैजिन किया था. लेकिन आरके बैनर के तहत उनकी पहली फिल्म थी और वो किसी भी तरह से शास्त्रीय नर्तक नहीं थीं. जीनत ने बताया, ‘जब राजजी ने मुझे यह सीरीज सुनाई, तो मैं आंसुओं की बाढ़ में बह गई! मुझे यकीन था कि मैं खुद को बेवकूफ बनाऊंगी और पूरी फिल्म डूबा दूंगी.’

राज कपूर ने दिया ऐसा जवाब
जीनत आगे कहती हैं कि उन्होंने हिचकियों और सिसकियों के जरिये अपनी परेशानी राज जी को समझाई. इसपर राजजी ने हंसते हुए कहा, ‘मैं तुम कॉन्वेंट की लड़कियों और तुम्हारे दोनों बाएं पैरों का क्या करूंगा?’ एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सोहनलाल को जीनत को स्टेप्स सिखाने का निर्देश दिया, लेकिन कोई मुश्किल कोरियोग्राफी नहीं.

लोगों से की वीडियो देखने की अपील
जीनत ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘इसके साथ ही टैलेंटेड ड्रेस डिजाइनर भानु अथैया ने सनसनीखेज ड्रेसेज की एक लिस्ट बनाई, और कला निर्देशक ए. रंगराज ने एक शानदार सेट तैयार किया और इस तरह एसएसएस टीम ने एक अद्भुत दुनिया बनाई. मैं रिकमंड करती हूं कि कि आप यूट्यूब पर वीडियो ढूंढें और इसे देखें. यह एक वीजुअल डीलाइट है और मुझे इस पर आपके विचार सुनना अच्छा लगेगा.’

ये भी पढ़ें: ‘जब तक मेरे मुंह से ना सुन लें तब तक भरोसा मत करना….’,Priyanka Chopra के जेठ Joe Jonas ने तोड़ी पत्नी Sophie Turner से तलाक पर चुप्पी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here